सीवान में बीच सडक पर पलटा शराब से भरा टेम्पू, पूर्ण शराबबन्दी के बाद भी धरल्ले से बिहार मे बिक रहे है शराब।

11 Jan, 2020 09:34 AM | Saroj Kumar 422

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद शराब तस्कर बिहार में अवैध रूप से शराब लाकर बेच रहे हैं. हालाँकि ऐसे शराब तस्करों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन आये दिन शराब तस्करी के मामले सामने आया है.


ताजा मामला सामने आया है सीवान में. यहाँ बेधडक होकर शराब तस्कर टेम्पू पर लादकर शराब ले जा रहा था. तस्कर को पुलिस का कोई भी भय नहीं था. हालाँकि उसकी पोल उस समय खुल गयी. जब शराब लेकर जा रहा टेम्पू अचानक पलट गया. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के मझौली चौक की बताई जा रही है.


शराब से लदे टेम्पू के पलटने के बाद वहाँ लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहाँ उपस्थित लोग पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान उठाने लगे.

अन्य समाचार