बेगूसराय : अभाविप बरौनी इकाई द्वारा जेएनयू में छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार एवं विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में शुक्रवार को आक्रोश मार्च निकाला। जिसका नेतृत्व नगर सह मंत्री ध्रुव कुमार एवं कृष्णा मिश्रा ने किया।
आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए छात्र संघ के महासचिव शिवम कुमार एवं कॉलेज उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि वामपंथी विचारधारा के समर्थकों द्वारा शिक्षा के सर्वोच्च मंदिर को कलंकित करने की बेहद निदनीय घटना का अभाविप विरोध करती है। दिल्ली सरकार, प्रशासन एवं जेएनयू प्रबंधन से परिषद कड़ी कार्रवाई करने की मांग के साथ कैंपस में छात्रों को भयमुक्त माहौल में पठन-पाठन की सुविधा की व्यवस्था की मांग की। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आदित्य आनंद एवं संदीप कुमार ने कहा कि पूरे देश को शर्मसार करने की साजिश करने वालों का चेहरा बेनकाब हुआ है। जेएनयू में वामपंथ समर्थक छात्र संगठन की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में है। मौके पर एसएफडी सह प्रमुख शिवम कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार, नगर सह मंत्री ध्रुव कुमार, छात्र संघ के महासचिव शिवम कुमार, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आदित्य आनंद, संदीप कुमार, रजनीकांत पाठक, कन्हैया कुमार, एफडी सह प्रमुख शिवम कुमार चौधरी, अजित कुमार, प्रियांशु राजा, आदित्य कुमार, लक्की कुमार आदि मौजूद थे।
गोलीबारी के पांच माह बाद स्वर्ण व्यवसायी से मांगी 25 लाख की रंगदारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस