आइआइसीपी की टीम ने दर्ज की आसान जीत

जहानाबाद । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले चोवा बिगहा में सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का 13वां मुकाबला आईआईसीपी तथा नारायण मेमोरियल टीम के बीच खेला गया। 40 ओवरों के निर्धारित मैच में टॉस नारायण मेमोरियल टीम के कप्तान रवि प्रकाश ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लीग का पहला मैच खेल रही नारायण मेमोरियल की टीम ने आईआईसीपी जैसी मजबूत टीम के साथ धैर्य के साथ बल्लेबाजी आरंभ किया। 32.2 ओवरों में 148 रन बना कर पूरी टीम आउट हो गई। राजीव ने 24, गौरव ने नॉट आउट 18, राहुल ने 17 तथा विक्की और रवि प्रकाश ने 11 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में आईआईसीपी टीम की ओर से अपूर्व मिश्रा ने दो ओवर में तीन विकेट झटक लिया। मैटिग विकेट पर बॉल को इतना खूबसूरती से टर्न करा रहे अपूर्व ने अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया है। इनके साथ टीम के लिए अमित ने दो, प्रवीण,रणधीर राणा,और राहुल रतन ने एक-एक विकेट लिया। आईआईसीपी की टीम ने शुरू के दो मैच गंवाने के बाद लय में लौटते हुए इस विकेट पर 148 रनों के सम्मान जनक स्कोर को बड़े हीं आसानी से जीत दर्ज कर ली। सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी आस को बरकरार रखा। आईआईसीपी टीम के स्टार ऑल राउंडर राहुल रतन ने बल्लेबाजी में 52 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 63 रन पर नाबाद रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज गुलरेज ने 21 प्रवीण ने 10 जबकि रणधीर राणा ने नॉट ऑउट 10 रनों का योगदान दिया। मैच में शानदार 63 रन और गेंदबाजी में एक विकेट के लिए आईआईसीपी टीम के खिलाड़ी राहुल रतन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर श्रीकांत शर्मा ने दिया। डीके पॉल, शशि सिंह, राणाप्रताप सिंह उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार