राजगीर। राजकीय घोषित मकर मेला की तैयारियों में विलंब हो रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर नगर प्रबंधक राजमणि गुप्ता ने बताया कि आज शनिवार को नगर पंचायत राजगीर सभागार में नगर पंचायत बोर्ड की एक समीक्षा बैठक होगी। जिसमें मकर मेला की विधि व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के अलावे मकर मेला के उद्घाटन में शिरकत करने वाले अतिथियों के आमंत्रण पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय मकर मेला के आयोजन के लिए 29 लाख रुपए रुपए खर्च का आकलन किया गया है। इस आवंटन के लिए डीएम के माध्यम से पर्यटन विभाग को आवंटन के लिए पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अगर रकम आवंटन में देरी होती है, तब भी नगर पंचायत शासन अन्य मद से खर्च करेगा। बाद में इस राशि का आवंटन होने के बाद नगर पंचायत इस मद में समायोजन कर लेगा। उन्होंने बताया कि आज बोर्ड की बैठक में भी इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों की सहमति होनी अभी बाकी है।
टेंपो सवार यात्री का बैग काट दो लाख रुपए उड़ाए यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस