अरवल : प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नीलम देवी ने की। बीडीओ प्रभाकर कुमार ने कहा कि 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, मद्य निषेध, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में मानव श्रृंखला आयोजित की गई है। मानव श्रृंखला में सभी जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सामाजिक कार्यों के लिए संचालित इस मानव श्रृंखला में जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में न सिर्फ इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे बल्कि अधिक संख्या में लोगों को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए सड़क पर लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा किए बगैर मानव जीवन की रक्षा संभव नहीं है। गर्मी के समय में भूजल स्तर नीचे चला गया था और पेयजल के लिए हाहाकार मच गई थी। आने वाला भविष्य सुंदर हो इसके लिए जरूरी है कि जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है ताकि जल जीवन हरियाली को मूर्त रूप दिया जा सके। उन्होंने सभी पंचायत समिति सदस्यों से जल जीवन हरियाली योजना को तेज करने का आग्रह किया। पंचायत समिति सदस्यों ने इस योजना के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों के संबंध में अपने विचार व्यक्त किया। बैठक में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार समेत सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अरवल में 158 किमी में बनेगी मानव श्रृंखला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस