टेंपो सवार यात्री का बैग काट दो लाख रुपए उड़ाए

बिहारशरीफ। लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मोहल्ला में शुक्रवार को बदमाशों ने ऑटो सवार का बैग काट दो लाख रुपए उड़ा लिए। पीड़ित बेन थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी रघुनंदन साव के पुत्र सुभाष साव ने घटना की प्राथमिकी का आवेदन थाने में दिया है। पीड़ित ने बताया कि वह नालंदा कॉलेज स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से दो लाख रुपए निकाल ऑटो से सोहसराय गए। वहां खरीदारी के बाद वह ऑटो से रामचंद्रपुर बस स्टैंड जा रहे थे। ऑटो पर वह चालक के समीप बैठे थे। उनके अलावा एक अन्य युवक भी सीट पर था। मछली मंडी के समीप उनके साथ बैठा युवक पीछे की सीट पर चला गया। कुछ देर बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनका बैग कटा है। चेक करने पर उससे रुपए गायब थे। प्रभारी थानाघ्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार