भारतीय रेलवे की पटरी पर जल्द ही नए 150 निजी निजी यात्री ट्रेन दौड़ेगी। उक्त बातें हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा। जीएम ने रेलवे के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय - गया रेलखंड पर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद जीएम ने कहा कि पीएम मोदी एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में रेलवे का विकास तेजी से हो रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर डीएफसीसी परियोजना का कार्य किया जा रहा है। इससे रेलवे को रफ्तार मिलेगी। जीएम ने कहा कि निजी क्षेत्र में तेजस एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है। आगे 150 और निजी क्षेत्र के यात्री ट्रेन का परिचालन शुरु होगा। इससे रेलवे यात्रियों को वेटिग लिस्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कहा कि रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास जारी है। कोशिश की जा रही है कि निजी क्षेत्र के सहयोग से यात्रियों को बेहतर सुविधा दें। इसके लिए गया में मेमू डिपो का निर्माण कराया गया है। पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सिग्नल प्रणाली को बेहतर बनाया गया है। कई रेलवे स्टेशनों पर गुड्स शेड का निर्माण कराया जा रहा है। अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि विकास को देखने दूर दूर से लोग आ रहे हैं। रेलवे के अधिकारी और स्टेशन पर तैनात अधिकारियों ने मिलकर इस स्टेशन का स्वरुप बदल दिया है। पहले यह स्टेशन बदहाल था। आज इसकी खूबसूरती देखते बन रही है। जीएम ने कहा कि रेलवे जॉब बढ़ाने की दिशा में भी काम रही रही है। निजी रेलवे में होस्टेज की बहाली की जा रही है। अधिकारियों के साथ वीआइपी गेस्ट रुम का उद्घाटन किया। मुगलसराय मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना, मुख्य परिचालन प्रबंधक शालीन कुमार झा, मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक, एसडीजीएम के साथ रेलवे के अन्य वरीय अधिकारी, स्टेशन प्रबंधक अरविद कुमार मौजूद रहे।
डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर से विकास एवं सुविधाएं बढ़ेगी : महाप्रबंधक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस