सिवान। जीबी नगर थाना क्षेत्र के भेलपुर गांव में मंगलवार की देर शाम कोचिग के दौरान हुए विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने भिड़ गए। देखते हीं देखते दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगा। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना स्थानीय चौकीदार ने थाना की पुलिस को दी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। घटना को लेकर वर्तमान समय में भी तनाव व्याप्त है। भेलपुर निवासी चौकीदार परमा चौधरी के लिखित शिकायत पर गांव के दोनों पक्ष के दो दर्जन से अधिक लोगों को चिह्नित करते हुए 50-60 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्व को चिह्नित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शीघ्र हीं उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस