फोटो - 05 एमएडी
मधेपुरा। जल, जीवन व हरियाली यात्रा पर रविवार को सिंहेश्वर की गौरीपुर पंचायत पहुंचे सीएम नतीश कुमार ने कृषि विभाग, आत्मा, कृषि विज्ञान केंद्र और जीविका सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉल का जायजा लिया। जायजा लेने के क्रम सीएम ने आत्मा के स्टॉल पर औषधीय पौधों को देख कर इसकी खेती के बारे में जानकारी ली।
सीएम ने औषधीय पौधे की खेती को बढ़ावा दिए जाने का निर्देश दिया। सीएम ने यहां के किसान शंभु शरण भारतीय के द्वारा लगाए गए औषधीय पौधे की सराहना भी की। वहीं शंभु शरण भारतीय के द्वारा खेतों में लगाए गए औषधीय पौधों को एकबार देखने के लिए उनके यहां जाने की बात भी कही। आत्मा के परियोजना निदेशक राजन बालन ने सीएम को यहां हो रहे औषधीय पौधे सतावर, कौंच, अंजीर, बच, काली हल्दी और एलोबेरा के बारे में भी अवगत कराया। आत्मा का स्टॉल निरीक्षण करने के बाद सीएम कृषि विज्ञान केंद्र के स्टॉल पर पहुंचे। कृषि विज्ञान केंद्र के स्टॉल पर खस व लेमन ग्रास, स्ट्रॉबेरी, कैमोमिल की खेती के बारे में वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ. विपुल कुमार मंडल, कृषि वैज्ञानिक मिथिलेश राय, डॉ. आरपी शर्मा ने जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. विपुल कुमार मंडल ने जिले के गम्हरिया प्रखंड के औराही और एकपरहा गांव में 500 एकड़ में हो रहे खस और लेमन ग्रास की खेती के बारे में जानकारी दी। सीएम ने खस और लेमन ग्राम की खेती को जिले में और बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का निर्देश भी दिया। सीएम के द्वारा औषधीय पौधे की खेती को बढ़ावा दिए जाने की बात सुनकर इसकी खेती करने वाले किसानों में उत्साह दिखा।
सरैया में सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस