एक लड़का अपनी गर्लफ़्रेंड से बहुत प्यार करता था..

एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी, 15-20 खा चुकी थी,

फिर कालू से पूछा- डार्लिंग, 10 और खा लूँ,
कालू गुस्से से- नागिन, खा ले,
लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा,,- 'नागिन किसको बोला'?? . . कालू- मार क्यूँ रही है ?? मैने कहा- ना गिन, खा ले..
===========================
मेडम- कल स्कूल क्यूँ नहीं आए ??
कालू- गर्ल फ़्रेंड से मिलने गया था,
मेडम- किस लिए ??
कालू- हाँ, लिए..
मैडम- मैं पूछा किस लिए ??
कालू- लिए मैडम कई सारे लिए..
===========================
एक लड़का अपनी गर्लफ़्रेंड से बहुत प्यार करता था..
एक दिन वो मर गया..
उसका एक दोस्त लड़की के पास गया और बोला-
क्या मैं अपने दोस्त की जगह ले सकता हूँ..
लड़की- मुझे कोई एतराज नहीं बस कब्रिस्तान वालों से पूछ लो..
===========================
लड़की- सुनो ना..
कालू- सुनाओ ना जान..
लड़की- नहीं, कुछ ज़रूरी बात बोलनी थी..
कालू- बोलो ना डियर..
लड़की- मुझे सब के सामने कहने में शर्म आती है..
कालू- ऐसा भी क्या शर्माना है कह दो ना..
लड़की- कान पास लाओ कान में बोलूँगी..
कालू- ok(लड़का कान पास लाते हुए)
लड़की- तुम्हारी पैंट पीछे से फटी हुई है.
===========================
पप्पू रेलवे में इंटरव्यू देने गया ,
बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे ,
पप्पू - लाल झंडा दिखा दूंगा ,
बॉस - अगर झंडा नहीं मिला तो ,
पप्पू - तो टोर्च दिखा दूंगा ,
बॉस - अगर टॉर्च भी न मिली तो ?
पप्पू- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूँगा ,
बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?
पप्पू- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा ,
बॉस - वो क्यों ?
पप्पू - क्यूंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी ..
===========================
कालू अपने 2 बेटों के साथ ट्रेन(train) में जा रहा था,
टीटी के आते ही दोनों बेटों को सीट के नीचे घुसाकर
चादर डाल दी कुर्सी पे बैठ गया ,
टीटी - टिकट(Ticket) दिखाओ,
कालू - ये लो ,
टीटी - ये तो आधा टिकट है,
कालू - आधा मतलब ,
टीटी - आधा मतलब एक बटा दो , एक ऊपर दो नीचे ,
कालू चादर हटा के बोला -
तो देख साले एक ऊपर ये रहे दो नीचे  
===========================

अन्य समाचार