जहानाबाद। जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ संचालित अभियान के तहत मखदुमपुर थाने की पुलिस ने तिताई बिगहा मोड़ के समीप से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि एक ट्रैक्टर अवैध खनन कर तिताई बिगहा की ओर चला आ रहा है। सूचना के आधार पर वहां छापेमारी की गई और सफलता मिली। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में खनन विभाग को सूचना दे दी गई है। खनन विभाग के द्वारा ही प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
विद्युत स्पर्शाघात से बालक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस