आपसी विवाद में कई जगहों पर हुई मारपीट

सहरसा। सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आपसी विवाद में मारपीट हुई। विशनपुर निवासी शुभंकर कुमार ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि घर का निर्माण करा रहे थे इसी दौरान राजकुमार राम श्रवण राम आदि ने मारपीट की। बचाने पहुंची मां व अन्य के साथ भी मारपीट की गई। उन्होंने छिनतई की बात भी कही है। दिवारी निवासी भवेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि गांव से आ रहे थे तो घेरकर मारपीट की गई। उन्होंने मोबाइल व अन्य सामान छीनने की बात भी कही है। वहीं विशनपुर की अनिता देवी ने बदतमीजी करने व मारपीट करने की शिकायत की है। मामले में सुरेन्द्र राम समेत अन्य को आरोपित किया गया है। दूसरी ओर बनगांव थाना क्षेत्र के उगन शर्मा ने दिवारी स्थान के समीप रामप्रवेश कुमार व अन्य द्वारा मारपीट करने की शिकायत की है। उन्होंने रंगदारी मांगने व छिनतई करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

सोनवर्षा के 30 हजार परिवारों का बनेगा गोल्डेन कार्ड यह भी पढ़ें
----
मोटरसाइकिल चोरी
----
जासं, सहरसा: सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा से मधुबनी जिला के मेहसाम निवासी रौशन कुमार की बाइक चोरों ने चुरा ली। थाना में दिए आवेदन में कहा है कि वो सिमराहा स्थित ससुराल आए थे और बाइक ग्रील के बाहर लगाकर घर गये। लौटने पर बाइक गायब थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
जब बेटियां ही नहीं रहेगी तो बहू कहां से लाओगे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार