सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के चकदोनई -माधोपुर चौधरी गांव के समीप शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने लूट की एक कार समेत भाग रहे चार हथियारबंद लूटेरों को दबोच लिया। स्थानीय थाना चौक पर वाहन चेकिग के दौरान लुटेरे पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन, पुलिस ने कार के साथ रुन्नीसैदपुर-बेलसंड पथ पर भाग रहे इन लुटरों को पीछा कर चकदोनई-माधोपुर चौधरी गांव के समीप दबोच लिया। कार पर सवार इन बदमाशों के पास से एक लोडेड पिस्टल व मोबाइल फोन बरामद हुआ। थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने पटना से इस कार को किराये पर लिया था। पटना से मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद अहियापुर थाना क्षेत्र में चालक को पिस्टल का भय दिखाकर कार से उतरने को विवश कर दिया। कार लेकर सीतामढ़ी की दिशा में भाग निकले। लूट की इस घटना को लेकर अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इन बदमाशों की पहचान सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी रोजी के पुत्र चांद (22), ब्रह्मपुर-पलार गांव के.हजरत अली के पुत्र मोती (27), बीरभद्रपुर वार्ड 05 निवासी जैनुल हक के पुत्र मकसूद आलम(18) व मोहनपुर के वासिल के पुत्र सफाज (25) के रूप में की गई है। लूटी गई कार हुंडई एसेंट (बीआर01पीके/2452) को पुलिस ने जब्त कर ली है। कार पटना के विक्रम निवासी धर्मेंद्र कुमार के नाम पर है। जिसे विक्रम का ही चालक मणि यादव चला रहा था। पुलिस के अनुसार इन बदमाशों की मंशा इस कार को नेपाल पहुंचाने की थी ।
अगली पीढ़ी के लिए बचाइए पानी, खुशहाल रहेगी जिदगानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस