सारण। मशरक-डुमरसन मुख्यमार्ग एसएच- 90 पर पर शुक्रवार की रात बंगरा काली स्थान के पास बोलेरो एवं बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बंगरा गांव के यदुनाथ ठाकुर के रूप में की गई है। श्यामबहादुर सिंह अपने पुत्र के साथ बाजार से सामान खरीदकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच एक बोलेरो से बाइक में टक्कर हो गई। तेज रफ्तार से गोपालगंज की ओर जा रही बोलेरो ने एक साइकिल सवार यदुनाथ ठाकुर को भी धक्का मार दिया। इस घटना में गंभीर रुप से घायल श्याम बहादुर सिंह, उनके पुत्र मुन्ना कुमार एवं यदुनाथ ठाकुर को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की स्थिति नाजुक देख चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके विद्यार्थी ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। मशरक से पटना ले जाने के क्रम में नयागांव के समीप यदुनाथ ठाकुर की मौत हो गई।
एटीएम काटकर कैश लूटने का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस