जहानाबाद । टेहटा ओपी क्षेत्र के देवकुली गांव में शुक्रवार को विद्युत स्पर्शाघात से श्याम सुंदर कुमार 12 की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालक गांव के समीप ट्यूलबेल पर खेल रहा था। खेलने के दौरान उसका हाथ 11 हजार केवीए तार के संपर्क में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया। परिजनों ने विधायक को बताया कि बिजली का तार बहुत नीचे से गुजर रहा है। इसकी जानकारी विभाग को भी दी गई थी लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस