आरा। बिहिया नगर स्थित सरकारी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सल (10+2) पब्लिक स्कूल के 25वां स्थापना दिवस पर स्कूल के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह जदयू नेता श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उदघाटन भाषण में पूर्व मंत्री ने स्कूल के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मानक पूरा करने पर इस स्कूल को डिग्री कॉलेज की मान्यता दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य नीरज सिंह ने स्कूल की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विद्यालय परिवार की ओर से आगत अतिथियों को शॉल और डायरी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर 2019 के मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राधेश्याम सिंह ने की तथा मंच संचालन प्राचार्य नीरज सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ एस कुमार, जद यू नेता लाल बहादुर महतो, पूर्व मुखिया राजनाथ सिंह, पार्षद वीरेंद्र सिंह, बोर्ड ऑफिस पटना के कर्मी अनिल कुमार, देवचंद राम, थाना अध्यक्ष रामलखन प्रसाद, राजेन्द्र गुप्ता, पूर्व शिक्षक रामाकांत पाण्डेय, प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
छापेमारी में दौरान 370 बोतल शराब यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस