चानन के 12 विद्यालयों में कनीय शिक्षक बने हैं प्रभारी

विभागीय आदेश का अनुपालन करने में अधिकारी हो रहे हैं फेल संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : चानन प्रखंड क्षेत्र के कई प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अब भी कनीय शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक बने हुए हैं। जबकि शिक्षा विभाग के पदाधिकारी कई बार पत्राचार कर सभी कनीय शिक्षकों को आदेश जारी कर विद्यालय के वरीय शिक्षक को विद्यालय का संपूर्ण प्रभार सौंपने का आदेश दे रखा है। लेकिन कनीय शिक्षकों पर शिक्षा विभाग के अधिकारी के आदेश का कोई असर नहीं दिखता है। वहीं विभागीय अधिकारी अपने ही आदेश का अनुपालन कराने में फेल हो रहे हैं। शिक्षा विभाग ने विद्यालय के प्रभार में रहे कनीय शिक्षकों की सूची जारी करते हुए शीघ्र वरीय शिक्षक को प्रभार देने को कहा था लेकिन अब विभाग को भी पता नहीं कि उसके अधिकारी ने कोई आदेश जारी किया है। यदि अधिकारियों को यह याद रहता तो अब तक अनुपालन हो गया रहता।

समारोह में दी गई भावपूर्ण विदाई यह भी पढ़ें
--------------------
विद्यालयवार प्रभार में रहे कनीय शिक्षकों की सूची उमवि. दाडीसीर - वरीय शिक्षक सूरज दास व प्रभार में कनीय शिक्षक पवन कुमार
उमवि. जानकीडीह बेलदरिया - वरीय शिक्षक रंजीत कुमार यादव व प्रभार में कनीय शिक्षक पंकज कुमार
प्रावि. जानकीडीह - वरीय शिक्षिका संगीता कुमारी व प्रभार में कनीय शिक्षक सूरज पासवान
प्रावि. बसंतपुर खिलहा - वरीय शिक्षिका प्रतिभा कुमारी व प्रभार में कनीय शिक्षक धरमजीत कुमार
प्रावि. महेशलेटा मुसहरी - वरीय शिक्षक कैलाश यादव व प्रभार में कनीय शिक्षक सत्यप्रकाश पासवान
प्रावि. नीमतर बिछवे मुसहरी - वरीय शिक्षिका रेखा कुमारी व प्रभार में कनीय शिक्षिका पूनम कुमारी
प्रावि. बसुआचक मुसहरी - वरीय शिक्षिका फूल कुमारी व प्रभार में कनीय शिक्षक सत्यनारायण पासवान
प्रावि. नीमतर मननपुर - वरीय शिक्षक विनोद कुमार व प्रभार में कनीय शिक्षक रमेश कुमार
प्रावि. तुर्का सिगारपुर - वरीय शिक्षिका कुमारी नूतन व प्रभार में कनीय शिक्षक रंजय कुमार
प्रावि. अवधपुर पहाड़ी टोला - वरीय शिक्षक मनोज कुमार पासवान व प्रभार में कनीय शिक्षक चंद्रशेखर यादव
प्रावि. रमलबीघा वरीय शिक्षिका - उषा कुमारी व प्रभार में कनीय शिक्षिका मंजू कुमारी
प्रावि. मोरवे डैम बेलदरिया - वरीय शिक्षक उपेंद्र कुमार गुप्ता व प्रभार में कनीय शिक्षक मणिशंकर सिंह।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार