बक्सर : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा पुल स्थित उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट से तीन लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तीनों यूपी से शराब पीकर गंगा पुल होते बक्सर आ रहे थे। उत्पाद विभाग द्वारा चलाए जा रहे जांच अभियान में तीनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए।
इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अवर निरीक्षक संजय प्रियदर्शी ने बताया कि देर रात गंगा पुल स्थित उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर शराब के लिए चेकिग की जा रही थी। इस क्रम में यूपी की तरफ से तीन व्यक्ति नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए नजर आए। तीनों की रोककर जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि के साथ ही उनके पास से दो बोतल शराब भी बरामद करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान चिलहरी निवासी अंकुर कुमार, देवरिया निवासी रामाकांत श्रीवास्तव और साहोपारा निवासी धनंजय कुमार पांडेय के रूप में की गई। इनमें चिलहरी निवासी अंकुर के पास से 375 एमएल आरएस की बोतल बरामद की गई जबकि रामाकांत के पास से 200 एमएल मैकडॉवेल रम बरामद किया गया। मामले में तीनों को जेल भेज दिया गया।
अनीता की ममता ने आंगनबाड़ी को बनाया आदर्श केंद्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस