जमुई। व्यवहार न्यायालय परिसर वर्षों से अंग्रेजी टाइप राइटर अलीगंज प्रखंड के 60 वर्षीय मैनाचतर गांव निवासी रामाश्रय सिंह की ठंड के कारण हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई। वर्तमान में वे शहर के कृष्णपट्टी मुहल्ले में मकान बनाकर रह रहे थे। बताया जाता है कि करीब 3:30 बजे टाइपिग करते- करते अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और वह अचेत होकर वहीं पर गिर पड़े। इसी दौरान अधिवक्ताओं ने आनन- फानन में उन्हें उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि ठंड के कारण ही उनका हृदयगति रूक जाने से मौत हुई है। बता दें कि गुरूवार को कई दिनों के बंद के बाद कोर्ट खुला था। मृतक के दोनों पुत्र लखनऊ में कार्यरत हैं।
प्लस टू उच्च विद्यालय धोबघट में अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
-------
अधिवक्ताओं ने किया शोक व्यक्त
टाइप राइटर रामाश्रय सिंह की मौत की सूचना मिलने के बाद जमुई कोर्ट में मौजूद अधिवक्ता उन्हें देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंचने लगे। अधिवक्ताओं ने कहा कि वह काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। अधिवक्ता प्रदीप सिंह, दयानंद सिंह, गोपाल कृष्ण, गौरी शंकर सिंह, रविद्र झा, कृष्णनंदन सिंह, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, विवेक कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, बलराम पांडेय, विपिन कुमार, हिन्दी टाईपराइटर वीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्यां में अधिवक्ताओं ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया।
शांति देवी क्रिकेट कोचिग एकेडमी आठ विकेट से जीता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस