बेगूसराय : डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला में मंगलवार की शाम नशे की हालत में दहशत फैला रहे एक शातिर अपराधी को डंडारी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी पिस्तौल व खोखा भी बरामद किया है। शातिर अपराधी की पहचान कटरमाला निवासी नवल सिंह का पुत्र मुकुंद कुमार उर्फ मिल्टन सिंह के रूप में हुई। थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि कटरमाला चौक पर कुछ लोग बैठे थे इसी दौरान नशे की हालत में उक्त अपराधी दहशत फैलाने को ले गोली फायरिग करने लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को डंडारी पीएचसी में जांच के लिए ले गया, जहां नशा की पुष्टि होते ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि उक्त अपराधी ने सन् 2011 में तत्कालीन भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र सिंह के पुत्र मंतोष कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में वह जेल भी गया था। अभी जमानत पर बाहर है। इसके साथ ही वह कई अन्य मामले में आरोपी है। उक्त अपराधी के पिता व चाचा भी हत्या मामले में आजीवन कारावास भुगत रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण कन्हैया कुमार चौधरी के बयान पर आर्म्स एक्ट व मद्य निषेध एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शातिर अपराधी मुकुंद कुमार उर्फ मिल्टन सिंह को जेल भेज दिया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस