छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा - बलिया रेलखंड पर छपरा तथा गौतम स्थान स्टेशनों के बीच रेलवे समपार फाटक संख्या 53 के समीप ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत बुधवार की देर शाम को हो गयी। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सका है । बताया जाता है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय डिब्रूगढ़ से चल अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गयी । घटना के बाद चालक ने गौतम स्थान स्टेशन पर जाकर इसकी सूचना दी, जिसके बाद रेलवे प्रशासन द्वारा शव को उठाने के लिए भगवान बाजार थाने की पुलिस को सूचना दी गई है। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची है तथा वहीं पर पड़ा हुआ है।

विद्युत स्पर्शाघात से किशोर की मौत यह भी पढ़ें
-------------
अज्ञात बाइक की ठोकर से अधेड़ की मौत छपरा : नगर थाना क्षेत्र के दहियावा गंडक कॉलोनी के पास अज्ञात बाइक के धक्के से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत बुधवार की शाम को हो गयी। बताया जाता है कि दहियावा दरगाह निवासी स्वर्गीय बाला राय के 55 वर्षीय पुत्र कृष्णा राय पैदल सड़क पर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात अनियंत्रित बाइक चालक ने धक्का मार दिया, जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। आस पास के लोगों ने आनन-फानन में उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहा आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी पर तैनात डॉ शैलेंद्र कुमार ने मृत घोषित कर दिया। भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम कराने की प्रक्त्रिया चल रही है। इस मामले में मृतक के पुत्र रामानुज राय के बयान पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जाच कर रही है। इस घटना के कारण मृतक के परिजनों में मातम छा गया है और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है। वह अपने परिवार के कमाऊ सदस्य थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार