नवादा। नव वर्ष का उल्लास शहर-बाजारों से लेकर गांव की पगडंडियों तक देखने को मिला। ग्रामीण बच्चे खेत-खलिहान में पिकनिक मनाते देखे गए। छोटे-छोटे बच्चे ठंड की परवाह किए बिना सुबह ही चूल्हा चौका के साथ खेतों व पगडंडियों पर पिकनिक हेतु तरह-तरह का व्यंजन बनाते दिखे। यूं कहें तो नववर्ष को लेकर बच्चों व युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। कई स्थानों पर युवा वर्ग डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। इस अवसर पर लोगों ने रूपौ के सुम्भा पहाड़, सिउर जंगल, वीरू कुआं, चामुंडा स्थान, सकरी नदी आदि स्थानों पर नव वर्ष को सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे थे। तरह-तरह के व्यंजन बनाकर पिकनिक का आनंद उठाया। वहीं बुद्ध स्मृति पार्क कुंजैला को कुछ मनमोहक ढंग से सजाया गया था। यहां भारी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे। बुद्ध चबूतरे पर डीजे के धुन पर युवा वर्ग थिरकते नजर आए। सकरी नदी के किनारे स्थिति इस पार्क की छटा देखते बन रही थी। इसके पूर्व आधी रात से ही लोगों ने पटाखे फोड़ कर नव वर्ष का स्वागत किया एवं एक दूसरे को फोन पर बधाई दी।
नई उम्मीदों के साथ मना नए साल का जश्न, लोगों ने मनाई खुशियां यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस