सिवान। अगर आपको रेल यात्रा के दौरान किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करानी है तो ट्रेन से उतरने का अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एक जनवरी से चलती ट्रेन में ही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। प्राथमिकी दर्ज कराने का फॉर्म बुकलेट के रूप में जीआरपी को उपलब्ध करा दिया गया है।चलती ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी प्राथमिकी दर्ज करेगी। इसमें यात्री हर तरह की शिकायत दर्ज कर सकेगा। जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि यात्रियों को प्राथमिकी दर्ज कराने के चक्कर में ट्रेनों को छोड़ना पड़ जाता था। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री को एफआइआर के लिए अब थाना नहीं आना होगा। नई व्यवस्था से यात्रियों की शिकायत यात्रा के दौरान ही दर्ज हो सकेगी। रेल एसपी के निर्देश पर चलता एफआइआर फार्म की व्यवस्था की गई है। एफआइआर दर्ज कराने वाला विशेष फॉर्म तीन रंगों में है। इसमें एक यात्री को उसी समय मिलेगा। कहा कि चलती ट्रेन में प्राथमिकी दर्ज होने से रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी तथा कार्रवाई भी तेजी से होगी।
राम-जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति को उड़ा ले चोर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस