बक्सर : प्रखंड क्षेत्र के टुड़ीगंज बाजार में मंगलवार को एक ट्रक खराब होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके चलते छोटे-बड़े वाहन काफी देर तक जाम में फंसे रहे। मंगलवार को टुड़ीगंज बाजार से होकर दक्षिण की तरफ एक ट्रक गुजर रहा था। जिसके इंजन में अचानक खराबी आ गई और ट्रक बीच सड़क पर रुक गया। इसके चलते टुड़ीगंज बाजार से कृष्णाब्रह्म बाजार तक जाम लग गया। जाम होने के चलते राहगीरों के साथ-साथ बाजार के दुकानदारों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बाद में मैकेनिक द्वारा इंजन में खराबी दूर करने के उपरांत ट्रक आगे रवाना हुआ। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
बताते चलें कि, उक्त सड़क से ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही रात-दिन जारी रहती है। प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकें टुड़ीगंज से कृष्णाब्रह्म होते एनएच-84 पर पहुंचती हैं। ओवरलोड ट्रकों के गुजरने के दौरान प्राय: रोज ही बाजार में जाम की नौबत आती है। जाम के चलते स्कूली छात्रा-छात्रा रोज परेशान होते हैं। सड़क भी बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। ग्रामीण सत्येन्द्र ठाकुर, सोनू प्रसाद, राजेश सिंह, शिवजी साह सहित कई लोगों ने कहा कि अगर ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लग पाता है तो किसी दिन बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस