करंट की चपेट में आने से वृद्ध मजदूर की मौत

जहानाबाद। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पॉवर सबस्टेशन के समीप चापाकल में अर्थिंग से बिजली का करंट आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक कायमगंज निवासी दीनानाथ गोस्वामी बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह वह काम की तलाश में घर से निकला था। इसी बीच पॉवर सबस्टेशन के समीप लगे चापाकल में पानी पीने के लिए गया। चापाकल में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था। ज्योंहि वह चापाकल को चलाना चाहा करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मीना देवी उपमुख्य पार्षद रीतेश कुमार उर्फ चुन्नु अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

गिरफ्तारी की मांग को ले माले ने निकाला आक्रोश मार्च यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार