छपरा। बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपनी 8 सूत्री मांगों को ले आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष युगल किशोर भारती ने बताया कि एसोसिएशन के आह्वान पर इस अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए उनके द्वारा उपभोक्ता संरक्षण विभाग के खाद्य मंत्री एवं सचिव सहित जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि अपनी लंबित मांगों को लेकर उनके द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है। सरकार द्वारा की मांगों पर विचार किए जाने तक उनका हड़ताल जारी रहेगा। उनकी आठ सूत्री मांगों में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को 30 हजार का मानदेय, 58 वर्ष उम्र की बाध्यता को समाप्त करते हुए पूर्व की भांति अनुकंपा पर अनुज्ञप्ति देने, पूर्व की तरह निलंबन प्रक्रिया को लागू करने एवं सप्ताहिक छुट्टी देने सहित अन्य मांगे शामिल है।
11 को पांच केंद्रों पर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस