जहानाबाद। टेहटा के प्रमुख व्यवसायी दिनकर भदानी की हत्या के विरोध में मंगलवार को भाकपा माले समर्थकों ने मार्च निकाला। मार्च में शामिल लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मार्च के उपरांत सभा का आयोजन भी किया गया। खेग्रामस के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रविदास की अध्यक्षता में आयोजित सभा में जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि मखदुमपुर तथा टेहटा के इलाके में आए दिन हत्या की घटनाएं हो रही है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में नाकाम रह रही है। जिसके कारण उनलोगों का हौसला बुलंद हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिनकर भदानी समेत इस इलाके में चार लोगों की हत्या हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस सक्रिय होती तो इस तरह की घटना पर अंकुश लगाई जा सकती थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं। सरकार सुशासन की दंभ भरती है लेकिन कानून व्यवस्था कहीं भी नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने की मांग की है। माले नेताओं ने पीड़ित परिजनों को 20 लाख रूपए मुआवजे देने की मांग भी सरकार से की है।इस दौरान मुखिया प्रदीप कुमार, मुन्ना देवी, दयानंद प्रसाद, प्रशांत शर्मा, धनेशर मांझी, दूधेश्वर प्रसाद, अर्जुन भारती, अशोक कुमार, विश्राम साव, वैजु साव आदि लोग मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस