जहानाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग किए जाने के साथ ही वहां की पुलिस के खिलाफ न्यायिक जांच कराए जाने की मांग को लेकर सोमवार को माले समर्थकों ने यहां जुलूस निकाला। पार्टी के जिला कार्यालय से जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा, कुंती देवी, हसनैन अंसारी, प्रदीप कुमार, अरूण बिद, बितन मांझी, दिनेश दास, करीमन दास, उद्रेश पासवान, ललन किशोर आजाद तथा गणेश दास के नेतृत्व में निकाला गया प्रतिरोध मार्च शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होता हुआ अरवल मोड़ पहुंचा जहां सभा का आयोजन किया गया। इधर काको बाजार में भी राज्य कमेटी सदस्य रामबली यादव,विनोद कुमार भारती तथा प्रभात कुमार के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया जबकि मखदुमपुर में सत्येंद्र रविदास, मुन्ना देवी, अशोक कुमार, भागीरथ मांझी आदि लोगों ने इस मार्च का नेतृत्व किया। नेताओं ने कहा कि यूपी की योगी सरकार ने तमाम नागरिकों का अधिकार समाप्त कर दिया है। धरना प्रदर्शन करने पर पुलिस द्वारा जानलेवा हमला किया जा रहा है। जबकि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर भी गोली चलाई जा रही है। माले नेताओं ने कहा कि अब तक वहां 24 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पांच हजार से अधिक लोग लापता हैं। हजारो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उनलोगों ने कहा कि मेरठ के एसपी सारे नियम मर्यादा का उल्लंघन करने वाली बात बोल रहे हैं। वे अकेले नहीं हैं।ऐसे कई अधिकारी हैं जो लोग बजरंग दल तथा आरएसएस की तरह आचरण कर रहे हैं। नेताओं ने कहा कि इस राज्य में नीतीश कुमार की पकड़ भी समाप्त हो गई। मोदी और गिरिराज का आदेश सर्वोपरि हो गया है। उनलोगों ने कहा कि हमलोग चुप बैठने वाले नहीं है। सभी जगहों पर इसका विरोध करेंगे।
टुन्ना को जदयू का महासचिव बनने पर बधाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस