बैठक में एएनएम को मिला निर्देश

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : मंगलवार को सूर्यगढ़ा पीएचसी सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार की देखरेख एएनएम की एक बैठक हुई। बैठक में जिला परिवार नियोजन के समन्वयक अनुराग गुंजन ने एएनएम को परिवार नियोजन से संबंधित कई निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनवरी में परिवार नियोजन पखवारा चलाया जाएगा। जिसके तहत एएनएम को अपने पोषक क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। परिवार नियोजन कराने वाली महिलाओं को पीएचसी तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र पर कंडोम बॉक्स लगाने का भी निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक निशांत राज मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार