पटना, जागरण संवाददाता। रामनवमी के मौके पर रोहतास जिले के सासाराम में हिंसा के बाद स्थिति तवानपूर्ण है। मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 144 लागू है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम में दो अप्रैल को निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमित शाह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज शाम 1 अप्रैल को पटना आएंगे। वे यहां वरीय नेताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विचार करेंगे। फिर, रविवार को नवादा के हिसुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे।