जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया के रौटा में शुक्रवार की रात को ताराबीह की नामाज पढ़ने जा रहे लोगों पर अनियंत्रित ट्रक कहर बनकर टूट पड़ा। ट्रक ने चार लोगों को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरियाणा नंबर का ट्रक बरबट्टा से बायसी की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था। रौटा के सिमलया छोटका पुल के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से गुजर रहे लोगों को कुचलता निकल गया।
पुलिस ने अमौर थाना क्षेत्र के पहाड़िया से ट्रक को बरामद कर लिया है। मरने वालों में मु. हाफिज रुवैद एवं मु. शब्बीर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे।
हाफिज रुवैद बैसा प्रखंड के मोनी टोला के रहने वाले थे, जबकि शब्बीर हरिया मदरसा में पढ़ाते थे। दोनों तराबीह की नमाज पढ़ने जा रहे थे।
वहीं, तीसरे मृतक की पहचान रिक्की शाह पुत्र वीरेंद्र शाह निवासी श्रीपुर रौटा के रूप में हुई है।