जागरण संवाददाता, लखीसराय। पीरी बाजार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हदहदिया गांव में एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में शनिवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान गांव स्थित एक कोल से कारतूस सहित कई सामग्री बरामद की गई।
एक बैग में रखे 18 जिंदा कारतूस जिसमें 5.56 एमएम के 8 एवं 7.62×25 बोर के 10 जिंदा कारतूस, नक्सल बिल्ला, नक्सल साहित्य, नक्सल नेताओं की कुछ तस्वीरें, नक्सल वर्दी, टोपी, चालान रसीद सहित नक्सलियों के उपयोग से जुड़ी चीजें बरामद की गईं। एसएसबी कजरा परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी अभियान मोतीलाल ने यह जानकारी दी।