जागरण ऑनलाइन डेस्क, कैमूर। बिहार में गुरुवार को गायिका और संगीतकार नेहा सिंह राठौर के साथ अभ्रदता का मामला सामने आया है। घटना कैमूर के रामगढ़ की है। गायिका नेहा ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस संबंध में जानकारी दी है।
नेहा सिंह राठौर ने गुरुवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी कि कैमूर के रामगढ़ में मेरी गाड़ी में ट्रक संख्या बीआर 24 जी 1365 ने टक्कर मार दी है। उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया कि वह सुरक्षित हैं। परंतु उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है।
इसके बाद नेहा लिखा कि जब उन्होंने ट्रक मालिक से गाड़ी को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की तो ट्रक मालिक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। अपने ट्वीट में नेहा ने बिहार पुलिस और रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह को भी टैग किया है। सिर्फ यही नहीं नेहा ने ट्वीट में ट्रक की तस्वीर भी साझा की है।
अभी-अभी भभुआ कैमूर के रामगढ़ में मेरी गाड़ी में ट्रक संख्या BR 24 G 1365 ने टक्कर मारी है. मैं सुरक्षित हूं. गाड़ी डैमेज हुई है.
छतिपूर्ति मांगने पर ट्रक मालिक ने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.@bihar_police @_Sudhaker_singh pic.twitter.com/Ccbchjchx2