Lakhisarai: पांच दिन बाद मिला नाबालिग का शव, सरस्वती पूजा में शामिल होने घर से निकला था



लखीसराय, जागरण टीम: लखीसराय के बड़हिया थाने के खुटहाडीह से गुरुवार को सरस्वती पूजा में शामिल होने निकले युवक का शव सोमवार को खुटहा बहियार स्थित एक ह्यूम पाइप से पुलिस ने बरामद किया है। युवक का शव उसके लापता होने के पांचवे दिन बरामद किया गया है। 
जानकारी के अनुसार, अरुण सिंह का 14 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार गुरूवार को अपनी मां से सरस्वती पूजा का प्रसाद खाने की बात कहकर साइकिल से घर से निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटने के बाद उसकी खोजबीन की गई लेकिन, उसका कोई अता-पता नहीं चल सका।

रौशन के पिता अरुण सिंह ने बड़हिया थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खुटहाडीह से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें रौशन की हत्या हो जाने का मामला सामने आया। पुलिस ने पूछताछ से मिले सुराग के आधार पर उसका शव बरामद किया है। पुलिस आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 'केंद्र में प्रचार करने वाली पार्टी की सरकार'- ललन सिंह का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, पूछा- कहां बेचते थे चाय

यह भी पढ़ें: Lakhisarai: पटखनी खाते ही पहलवान के निकले प्राण, वसंत पंचमी के मौके पर हो रहा था दंगल, आयोजक-रेफरी फरार

अन्य समाचार