ढ़ाई वर्ष बाद आज से चलेगी रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस

ढ़ाई वर्ष बाद आज से चलेगी रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस

जासं, सासाराम (रोहतास): कोरोना महामारी के कारण लगभग ढ़ाई वर्ष से बंद 18611 / 18612 रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन एक बार फिर शनिवार से शुरू होगा। अप में यह ट्रेन सोमवार व गुरुवार को छोड़ दोनों तरफ से सप्ताह में पांच दिन सासाराम डेहरी रेलवे स्टेशन पर रूकते हुए गंतव्य को जाएगी। सोमवार व गुरुवार को रांची होते हुए संबलपुर से वाराणसी तक दूसरी ट्रेन इसी समय पर चलेगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन शुरू करने के विभागीय निर्णय से यात्रियों में खुशी व्याप्त है। कारण कि रांची व वाराणसी के बीच चलने वाली इस ट्रेन में इससे काफी संख्या में लोग पहले इलाज कराने के लिए वाराणसी व रांची जाते थे। इसे ले गत माह रेलवे द्वारा परिचालन समय निर्धारित करते अधिसूचना जारी की गई थी। जानकारी के मुताबिक इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 20 अगस्त की शाम में रांची से शुरू होगा, जिस कारण सासाराम व डेहरी में रविवार को सुबह में पहुंचेगी। अप में मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को यह ट्रेन डेहरी में सुबह 5.22 व सासाराम में 5.33 में पहुंचेगी। उसी प्रकार उसी दिन डाउन में यह ट्रेन शाम 5.57 में सासाराम व डेहरी में 6.17 में पहुंचेगी। श्याम सुंदर पासवान, जावेद अख्तर, कुंडल सिंह, जयप्रकाश समेत पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के अन्य सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी।आरा-सासाराम होते हुए डीडीयू तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी चलाने के लिए रेलवे के आला अधिकारियों से की गई है। इस ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करने के लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति मिल गई है, जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

अन्य समाचार