संवाद सहयोगी, लखीसराय : सरकारी कार्यालयों में कार्य कर रहे लिपिकों के लिए मंगलवार का दिन काफी खास रहा। समाहरणालय, अनुमंडल से लेकर जिले के सभी प्रखंड और अंचल कार्यालय में तीन साल से कार्यरत तीन दर्जन से अधिक लिपिकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्थापना समिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। स्थापना उप समाहर्ता प्रेमलता कुमारी, एडीएम इबरार आलम, डीसीएलआर संजय कुमार एवं कोषागार पदाधिकारी के साथ करीब दो घंटे तक चली बैठक में एक-एक लिपिकों के बारे में चर्चा की गई। इसके बाद उसकी कार्यकुशलता की समीक्षा के बाद स्थानांतरण करने का निर्णय लिया गया। डीएम ने गोपनीय, नजारत सहित समाहरणालय स्थित विभिन्न शाखाओं में अच्छे कार्य करने वाले लिपिकों पर फिर से भरोसा जताते हुए उनकी कुर्सी बरकरार रखी है। स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर दिनभर कर्मियों की बेचैनी बढ़ी रही। बैठक में डीएम ने सभी अंचलों में लंबे समय से कार्यरत राजस्व कर्मचारियों का स्थानांतरण करने का भी निर्णय लिया। इसके बाद एडीएम एवं डीसीएलआर ने राजस्व कर्मियों के स्थानांतरण लिस्ट को फाइनल किया। बैठक में जिला स्थापना शाखा के लिपिक रविशंकर कुमार, मु. अफजल, जिला पंचायत कार्यालय में लिपिक शमशेर आलम, जिला गोपनीय शाखा में सुमित कुमार, सामान्य शाखा में मनोज कुमार, जिला विधि शाखा में ज्योतिष कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय में रवि कुमार एवं कुंदन कुमार, सामान्य शाखा में मनोज कुमार, विकास शाखा में आशुतोष कुमार को उसी कार्यालय में यथावत रखा गया।
---
जिला पंचायत शाखा के बड़ा बाबू सहित कई का बदला ठिकाना
जिला पंचायत कार्यालय के प्रधान सहायक सतीश कुमार सिन्हा, जिला आपदा शाखा में कार्यरत अनुपम भारती एवं पुष्पा कुमारी, अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत रागिनी कुमारी एवं शारदा किरण, लखीसराय प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक प्रमोद कुमार, राजस्व शाखा के लिपिक सागर मेहता सहित दो, डीसीएलआर कार्यालय के लिपिक सहित सभी प्रखंडों एवं अंचलों में तीन साल पूरा करने वाले लिपिकों को इधर से उधर करने का निर्णय लिया गया है।