रैयत की जमीन पर रातोंरात सड़क बनाने की कोशिश, दियारा में तनाव

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वलीपुर-पथुआ सड़क निर्माण विवाद के कारण वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। यह मामला पटना हाईकोर्ट और समाहर्ता लखीसराय के कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच रविवार की रात कुछ दबंगों ने कई ट्रैक्टर और जेसीबी से रैयतों की जमीन पर मिट्टी और बालू डालकर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। उक्त भूमि वलीपुर गांव के किसानों की है। सोमवार की सुबह जैसे ही वलीपुर के ग्रामीणों को जानकारी मिली इसका विरोध करके काम को बंद करवा दिया। इसको लेकर वलीपुर और पथुआ दियारा के ग्रामीणों के बीच तनाव बढ़ने लगा। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सैयद इमरान मसूद, एएसडीएम राकेश कुमार, पिपरिया थानाध्यक्ष बालमुकुंद राय एवं स्थानीय सीओ सहित काफी संख्या में पुलिस वहां पहुंची। पदाधिकारियों ने मामले को शांत कराया। एएसपी और एएसडीएम ने वलीपुर और पथुआ के ग्रामीणों से अलग-अलग बातचीत कर दोनों पक्षों की बात सुनी। वलीपुर के टुनटुन सिंह ने इस मामले में पिपरिया थाना में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। उसने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि हाई कोर्ट पटना के सीडब्ल्यूजेसी नंबर 19145/10 के आलोक में जिला दंडाधिकारी द्वारा विविध वाद 03/13 के पारित आदेश में पथुआ सड़क निर्माण कार्य को स्थगित रखने का आदेश पारित है। वलीपुर गांव के 80 किसानों की रैयत जमीन वहां है। अवैध तरीके से मिट्टी भरकर सड़क निर्माण कराया जा रहा था। आरोप लगाया है कि पिपरिया पंचायत के पूर्व मुखिया मोहन भगत, शेखर भगत, गोंगू भगत, संजय भगत, हबा भगत, चंद्रदेव भगत 40 अन्य अज्ञात असामाजिक तत्वों के साथ ट्रैक्टर और जेसीबी से रैयती जमीन पर मिट्टी भरकर सड़क निर्माण किया जा रहा था। थानाध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि पथुआ रोड में मिट्टी भरने का मामला सामने आया था। इसका विरोध वलीपुर के लोगों ने किया। निर्माण कार्य बंद है। इस मामले में आवेदन भी मिला है। उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य समाचार