संसू. सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : सरकार ग्रामीण स्तर पर छिपे प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने तथा राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के लिए काम कर रही है। इसी को लेकर प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक बच्चों के बीच विभिन्न खेती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में सूर्यगढ़ा में कबड्डी के अंडर 19 एवं 15 टीम के गठन को लेकर ट्रायल कराया गया। प्रतिभाग के बल पर चयनित खिलाड़ियों को अब जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डा. पंकज कुमार ने बताया कि कबड्डी के इन चयनित खिलाड़ियों का लक्ष्य 2024 में आयोजित ओलंपिक कबड्डी में भाग लेना है। जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका में अंडर 19 में 14, तथा बालक में 26 जबकि अंडर 15 में बालिका में 10 तथा बालक में 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बता दें की मंगलवार को स्थानीय सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय ट्रायल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें जिला से कुल 130 बालक-बालिका खिलाड़ी ने फार्म भरा था जबकि खेल में कुल 85 बालक-बालिका खिलाड़ी ने भाग लिया ।
---
जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी
अंडर 19 बालक वर्ग : बड़हिया से वंशी कुमार, विकास कुमार, सन्नी, पीयूष, अमन, लखीसराय से शशिकांत, हर्ष प्रिय, धीरज,आदित्य राज, अजनवी,नीतीश, सूर्यगढा से गौरव, विकास, शशिकांत, यश, आनंद राज, आकाश एवं अनिकेत कुमार।
अंडर 19 बालिका वर्ग : बड़हिया से अशीला शांडिल्य, शोभा, कोमल, शालू, सपना, लवली, सहाना प्रवीण, आंचल, लखीसराय से अंजली, सूर्यगढा से स्वाति, करिश्मा, मोनू, अंशिका एवं अंशु।
अंडर 15 बालक वर्ग : बड़हिया से रवि आनंद, लखीसराय से गौरव शिवम, निकेश राज, सूर्यगढ़ा से अनिकिता राज, राजीव रंजन, कृष कुमार, शिवशंकर, हर्ष वर्धन, पुरुषोत्तम एवं रामकुमार।
अंडर 15 बालिका वर्ग : सूर्यगढ़ा से हरि प्रिया, साक्षी कुमारी, साक्षी कुमारी टू, बड़हिया से श्रेया कुमारी, प्रियंका, अंजली, पूनम, प्रीति, सुहाना एवं मुस्कान।