संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : सूर्यगढ़ा प्रखंड की चार पंचायतों को मिलाकर एक नगर परिषद का गठन किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर नगर परिषद अस्तित्व में आ गया है। लखीसराय नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी यहां के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी है। अगले एक दो महीने में चुनाव के बाद बोर्ड का गठन भी हो जाएगा। इससे पहले एजेंसी के अधीन कार्यरत सफाई कर्मियों से नगर की सफाई कराई जा रही है। बावजूद मानसून आने से पहले नालों की सफाई नहीं कराई जा रही है। इससे आने वाले दिनों में नगर के निचले हिस्से में जल जमाव की प्रबल संभावना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक से कटेहर जाने वाली मुख्य सड़क किनारे नाला जाम है। हालांकि इसके लिए आमलोग भी कम जिम्मेदार नहीं हैं। फिर भी नगर परिषद को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। सलेमपुर के रास्ते माणिकपुर जाने वाली सड़क किनारे निर्मित नाला का भी वही हाल है। जाम नाला के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता है और लोगों को पानी के बीच से गुजरना पड़ता है। कटेहर के ग्रामीण विजय यादव ने बताया कि नगर परिषद का गठन हुए दो साल हो रहा है लेकिन सफाई कर्मियों ने कभी नाले की सफाई नहीं की है। सलेमपुर गांव के राजा कुमार ने बताया कि सिचाई परियोजना से बना नाला में सड़क से ऊंचा है। इस कारण जल निकासी की समस्या है। कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी ने बताया कि सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण नाले की उड़ाही में देर हुई है। अब जल्द ही नालों की उड़ाई और सफाई कराई जाएगी।