बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप लाभकारी : राजीव रंजन

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शहर के नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में बुधवार की शाम 15 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की सचिव सविता शर्मा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि डालसा सचिव राजीव रंजन रमन, न्यायिक पदाधिकारी राजू कुमार साह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सचिव ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि समर कैंप का आयोजन विशेष रूप से बच्चों के शारीरिक, मानसिक, रचनात्मक एवं बौद्धिक विकास में वृद्धि के लिए किया गया है। उन्होंने बच्चों को योग एवं व्यायाम भी कराया जाएगा। समर कैंप में गीत संगीत, नृत्य, मार्शल आर्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट समेत अन्य कई गतिविधियों की बारीकियों की जानकारी बच्चों को दी जाएगी। समर कैंप को शहर के जाने-माने कोरियोग्राफर रवि वर्मा द्वारा संचालित किया जाएगा। कैंप में बच्चों को नृत्य की जानकारी देने के लिए टीवी कलाकार रजिया आसलीना आ रही हैं। बच्चों को संगीत की बारीकियों को सिखाने के लिए सारेगामापा के विजेता मल्हार करमाकर आ रहे हैं। डालसा सचिव राजीव रंजन रमन ने कहा कि विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से स्कूल द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है। न्यायाधीश राजू कुमार साह के अलावा विद्यालय के निदेशक बबलू शर्मा, प्रशासक नीरज कुमार, प्रबंधक विमलेश कुमार, शिक्षक आशीष सिन्हा, अभिषेक कुमार, इशिता शोम, प्रियंका गुप्ता, नेहा कुमारी, उज्जवली, विनीता कुमारी, श्रुति राज, आकांक्षा शर्मा, मनिदर सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।


अन्य समाचार