संवाद सहयोगी, लखीसराय। शुक्रवार को मुख्यालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोक प्राधिकारों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में एसपी पंकज कुमार, एडीएम इबरार आलम से लेकर सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष एवं सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मु. नासिर हुसैन ने जिलाधिकारी को जिला और अनुमंडल लोक शिकायत से जुड़े मामलों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डीएम को बताया कि दायर परिवाद की तिथि से 60 दिन का समय बीत जाने के बाद जिले में 561 केस अभी लंबित है। इसके अलावा अतिक्रमण से जुड़ा 68 और 53 अवधि विस्तार परिवाद लंबित पड़ा हुआ है। समीक्षा में यह सामने आया कि लोक प्राधिकार की सुस्ती और दायर केसों के निबटारे में रुचि नहीं लेने के कारण मामला लंबित है। खास कर अतिक्रमण से जुड़े मामलों में अंचलाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मु. नासिर हुसैन ने सभी सीओ को अतिक्रमण वाद से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। समीक्षा में पाया गया कि अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय से जुड़ा 16 मामला लंबित है। अतिक्रमण मामले में सूर्यगढ़ा और लखीसराय सीओ के यहां 19-19, रामगढ़ चौक सीओ के यहां 16, बड़हिया में छह, हलसी और चानन में तीन-तीन, पिपरिया में दो मामले लंबित हैं। जिन दायर परिवाद की अवधि विस्तार की गई है उनमें सबसे अधिक लखीसराय बीडीओ के यहां 28 मामला लंबित है। इसके अलावा एसडीओ लखीसराय के यहां 17, सीओ लखीसराय और सूर्यगढ़ा के यहां दो-दो मामले लंबित है। पुलिस विभाग से भी जुड़े कई मामले लंबित पाए गए। इस संबंध में थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।