जाटी., मेदनी चौकी/सूर्यगढ़ा (लखीसराय)। शनिवार को एनएच 80 पर दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में एक किशोरी एवं नाना सहित आदेशपाल के बेटे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के झपानी चौक पर पिकअप वैन की चपेट में आने के कारण स्थानीय साजन मल्लिक की 10 वर्षीय बेटी अंजली कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अंजली सड़क किनारे खेल रही थी। मुंगेर से लखीसराय की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया। पिकअप पैन को लेकर चालक फरार हो गया। उधर अंजली को तुरंत स्वजन नजदीक के क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गुस्साए स्वजन अपने घर के सामने शव को रखकर एनएच 80 को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने समझाकर जाम हटाने को राजी कर लिया। तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये मृतिका के पिता साजन मल्लिक को दिया। थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया। उधर पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के पूर्व आदेशपाल जगदीशपुर गांव के राम प्रकाश सिंह के पुत्र अमर कुमार एवं उनके नाना सुनील सिंह की मौत मुंगेर जिले के फरदा के पास हो गई। अमर कुमार अपने नाना के घर जमालपुर के वलीपुर में रह रहा था। शनिवार को नाना सुनील सिंह के साथ गाय खरीदने बाइक से फरदा जा रहा था। फरदा गांव के समीप पहुंचते ही मेदनी चौकी की ओर से तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियो ने नाना-नाती को कुचल दिया। इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई।