संवाद सहयोगी, लखीसराय : शराब और शराबी के खिलाफ जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की बढ़ती सख्ती के बावजूद तस्कर अंग्रेजी शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। खास कर ट्रेनों से अंग्रेजी शराब की खेप झारखंड से बिहार आ रही है। लखीसराय जिला अंतर्गत किऊल रेलवे स्टेशन शराब तस्करों का बड़ा सेंटर बन गया है। यहां विभिन्न ट्रेनों से शराब की खेप उतारकर किऊल नदी के रास्ते लखीसराय शहर में लाकर उसकी बिक्री की जाती है। गुरुवार की रात उत्पाद विभाग की टीम ने किऊल रेलवे स्टेशन पर अप मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर दो बैग अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार शराब तस्कर में एक नालंदा जिला का और दो लखीसराय कबैया क्षेत्र का है। तीनों एक साथ लंबे समय से शराब की तस्करी का धंधा कर रहे था। शुक्रवार को पूछताछ के बाद तीनों शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
----
नाटकीय ढंग से ट्रेन से पकड़ाया तीनों तस्कर
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली की तीन की संख्या में तस्कर झारखंड से शराब की खेप लाकर मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से किऊल स्टेशन आ रहा है। गुरुवार की रात करीब 12 बजे अप मिथिला एक्सप्रेस किऊल स्टेशन पर जैसे ही रुकी। उत्पाद विभाग की टीम सादे ड्रेस में ट्रेन के बोगी में प्रवेश कर संदिग्ध व्यक्ति और बैग की जांच करने लगी। इसी दौरान एक बोगी में सवार तीनों शराब तस्कर इधर-उधर भागने का प्रयास किया लेकिन तीनों को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार शराब तस्करों में नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के सत्येंद्र यादव के पुत्र विकास कुमार, लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के जयनगर बड़ी कबैया के सदन साव के पुत्र सर्वजीत कुमार एवं जयनगर कबैया के घोली यादव के पुत्र पवन कुमार शामिल था। तीनों के पास बैग में 12 बोतल आफिसर च्वाइस व्हिस्की एवं 10 बोतल इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद हुई।