बस व पिकअप वैन की टक्कर में नालंदा के एक व्यक्ति की मौत, आधा दर्जन जख्मी

संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय) : सिकंदरा-शेखपुरा एनएच 333 पर हलसी थाना क्षेत्र के मतासी गांव के समीप रविवार की रात में बस और पिकअप वैन के बीच टक्कर हो गई। इसमें बस पर सवार नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के जियर गांव के सीता साव के 64 वर्षीय पुत्र अर्जुन साव की मृत्यु हो गई। बस पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी भी नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के जियर गांव के ही रहने वाले हैं। रात को सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हलसी थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि सभी जख्मी को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में भर्ती कराया फिर सभी को लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार की रात में जियर गांव के तीन दर्जन से अधिक लोग बस पर सवार होकर बारात जा रहे थे। मतासी गांव के समीप पिकअप वैन से टक्कर हो गई। इसके बाद कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही हलसी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सूबेलाल पासवान पुलिस बल के साथ पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में डाक्टर ने अर्जुन साव को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके स्वजनों को सौंप दिया गया है। दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है।


अन्य समाचार