वार्ड सभा रद करने की मांग को लेकर ग्रामीण करेंगे सड़क जाम

संसूृ, सत्तरकटैया (सहरसा) : पुरीख पंचायत में नियम के विरुद्ध वार्ड सभा में चयन किए गए पांच वार्ड सचिव को निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क जाम कर आंदोलन की आगाज करेंगे। निरस्त करने की लगातार मांग के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण में आक्रोश है। आगामी 15 मई को पुरीख चौक स्थित सहरसा - सुपौल मुख्य मार्ग जाम कर आंदोलन की शुरुआत करेंगे। साढ़े तीन सौ से अधिक ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ समेत वरीय अधिकारी को प्रेषित कर इस मामले में संज्ञान लेने की आग्रह किया है।

बीडीओ समेत अनुमंडल पदाधिकारी , जिला पंचायत राज पदाधिकारी , जिला पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी बिहरा के नाम प्रेषित ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा गया है कि पुरीख पंचायत के वार्ड नंबर एक , तीन , छह , सात एवं आठ में कराए गए वार्ड सभा में नियम के विरुद्ध वार्ड सचिव का चयन किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त वार्डों में हुए वार्ड सचिव चयन के विरुद्ध पूर्व में बीडीओ समेत सभी वरीय अधिकारी को आवेदन दिया गया था। ग्रामीणों के शिकायत पर प्रखंड कार्यालय द्वारा तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी। जांच टीम द्वारा संबंधित वार्ड में घूमकर स्थलीय जांच भी की गयी थी। जांच टीम द्वारा अपना मंतव्य देन के लगभग एक माह बाद भी वार्ड सभा रद्द नहीं किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड सभा में पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इन सबकी उपस्थिति में वार्ड सभा रद्द हो गया था। बावजूद प्रतिनियुक्त अधिकारी द्वारा वार्ड सभा को पूर्ण घोषित कर चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी। ग्रामीणों ने इस मामले में बीडीओ समेत वरीय अधिकारी से संज्ञान लेने की आग्रह किया है।

अन्य समाचार