शिक्षा विभाग के सचिव कल आएंगे लखीसराय, जानेंगे योजनाओं का हाल

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले के प्रभारी सह शिक्षा विभाग के सचिव असंगबा चुबा आओ 28 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय आ रहे हैं। प्रभारी सचिव शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर सरकार की योजनाओं का हाल जानेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आदेश जारी कर जिले के सभी पदाधिकारियों को 28 अप्रैल को अपने-अपने मुख्यालय में पूरी रिपोर्ट के साथ अलर्ट मोड में उपस्थित रहने एवं मोबाइल आन मोड में रखने का सख्त निर्देश दिया है। राज्य के मुख्य सचिव के आदेशानुसार जिला स्तर के पदाधिकारी पंचायतों में जाकर योजनाओं की जांच कर रहे हैं। अब तक दो चरणों में जिले की विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण किया जा चुका है। अगले चरण में जिले के प्रभारी सचिव विकास योजनाओं का हाल जानने लखीसराय आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के सचिव के आगमन को लेकर शिक्षा विभाग भी अलर्ट है। जिला शिक्षा पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी ने सभी डीपीओ और बीईओ को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया है कि शिक्षा सचिव अपने दौरे के दौरान कहीं भी किसी विद्यालय का निरीक्षण कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार जिले के प्रभारी सचिव सरकार के सात निश्चय योजना, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की गतिविधियां, कौशल प्रशिक्षण केंद्र, सरकारी अस्पताल का हाल, ग्रामीण एवं शहरी पेयजल आपूर्ति योजना, ग्रामीण सड़क, मनरेगा, पीएम आवास योजना, जल-जीवन-हरियाली योजना एवं सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण एवं जांच करेंगे।


अन्य समाचार