संवाद सहयोगी, लखीसराय : मासूम नाबालिग बच्चों को गुमराह करके और बहला फुसलाकर उसके लिग का आपरेशन कराकर किन्नर बनाने का घिनौना खेल खेलने वाली गिरोह की सरगना चांदतारा किन्नर की कुंडली पुलिस खंगालेगी। चांदतारा किन्नर अपने नेटवर्क में गुरु मां के नाम से भी जानी जाती है, जिसने किन्नर की आड़ में काली कमाई की है और अपने संरक्षण के लिए किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन इलाके के कई संदिग्ध लोगों को रुपये के बल पर शागिर्द बना रखी है। किऊल वृंदावन के पूजा किन्नर उर्फ रूपेश कुमार एवं गुंजा किन्नर उर्फ कुंदन कुमार के द्वारा चांदतारा किन्नर के काले कारनामे का पर्दाफाश करने के बाद गुरु मां की बेचैनी बढ़ गई है। उसने बिहार सहित झारखंड से कई किन्नरों को किऊल स्थित अपने आवास पर बुला लिया है। इधर पुलिस काशी वर्मा से चांदतारा किन्नर और फिर गुरु मां बनने की पूरी कहानी की जांच में जुट गई है। ---
कोर्ट में दर्ज हुआ सनहा, डालसा सचिव ने भी लिया संज्ञान गुंजा किन्नर उर्फ कुंदन कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लखीसराय के कोर्ट में इस मामले में सनहा दर्ज कराया है। इसमें गिरोह के सरगना चांद तारा किन्नर, चांद मुनि, कलाम मियां एवं विकास मंडल को आरोपित किया है। आरोप लगाया है कि वे लोग साजिश कर उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गए और बेहोशी की दवा देकर उसके लिग का आपरेशन कराकर किन्नर बना दिया। गुंजा किन्नर ने कोर्ट में दिए आवेदन में इन सभी आरोपितो से जानमाल की सुरक्षा एवं गिरोह से मासूम बच्चों को बचाने की गुहार लगाई है। इसके अलावा पूजा किन्नर उर्फ रूपेश कुमार एवं गुंजा किन्नर उर्फ कुंदन कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष और सचिव को भी आवेदन देकर चांदतारा किन्नर द्वारा किए जा रहे काले कारनामे की जानकारी देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। डालसा सचिव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है। ----
किऊल थाने में गुरु मां के खिलाफ दिया गया आवेदन गुंजा किन्नर उर्फ कुंदन कुमार ने किऊल थाना में आवेदन देकर चांदतारा किन्नर उर्फ गुरु मां सहित उसके गुर्गे पर जान से मार देने की धमकी देने और जबरन लिग का आपरेशन कराकर किन्नर बनाने की शिकायत की है। किऊल थाने की पुलिस गुंजा किन्नर के आवेदन के आधार पर गुरु मां के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। एसपी सुशील कुमार ने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।