संवाद सहयोगी, लखीसराय : सबका मालिक एक, बाबा तेरे कृपा से सब काम हो रहा है..कि जयघोष के साथ साई भक्तों ने भक्तिभाव के साथ साईं दरबार में हाजरी लगाई और बाबा से आशीर्वाद लिया। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित श्री शिरडी साईं मंदिर लखीसराय के चौथे वार्षिकोत्सव के मौके पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वार्षिक पूजा के दूसरे दिन भी साईं भक्तों का मेला लगा रहा। सुबह में साईं मंदिर में साई भक्तों ने पूजा-आराधना की। इसके बाद आरती पूजन हुआ। इसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। आरती के बाद मंदिर में बुंदिया का प्रसाद वितरण किया गया। इससे पहले मंदिर के सामने बने विशाल पंडाल में संगीतमय साईं कथा का आयोजन हुआ। इसमें पावन शिरडी नगरी से पधारे कथावाचक अरविद महाराज ने कहां की भक्तों के प्रेम पर साईं बाबा किसी भी रूप में उनके यहां पहुंच जाते हैं। उन्होंने साईं बाबा की कथा और भजनों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने साईं बाबा की कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भगवान वही होता है जो भक्तों के दिलों में बसता है, जो दुख की घड़ी में अपने भक्तों की खुले दिल से मदद करता हो। उन्होंने साईं बाबा की उक्ति सबका मालिक एक का संदेश देते हुए श्रोताओं को बाबा की कथा सुनाई। उपस्थित श्रोता भी भक्ति भाव में तल्लीन होकर गुरु कृपा की गुणगान करते नजर आए। साईं कथा में श्री साईं मंदिर निर्माण समिति की अध्यक्षा पूर्व विधायिका सुनैना शर्मा, सचिव गंगाराम, कोषाध्यक्ष राजाराम सिंह, रामानुज शर्मा, अमित शर्मा, डा. प्रवीण कुमार सिन्हा, रंजीत भारती, रंजन कुमार, डा. अनंत शंकर, रामानुज सिंह, गायत्री देवी, नीलम देवी, मीरा कुमारी, उर्मिला देवी, किरण देवी, अभिलाषा कुमारी सहित अन्य दर्जनों साईं भक्त शामिल हुए। देर शाम मंदिर प्रांगण में खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।