संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र की वार्ड संख्या 18 जोकमैला गांव में मंगलवार की शाम एक युवक की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गई जबकि दो लोग बीमार हो गए हैं। इस घटना से गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी हो कि जोकमैला गांव देसी शराब निर्माण के लिए राज्य स्तर पर बदनाम है। चर्चा है कि मृतक शराब पीने अपने दो अन्य साथियों के साथ गांव गया था। शराब पीने के बाद भीषण गर्मी और कड़ी धूप की चपेट में आकर एक मौत हो गई। उसके साथ गए दो अन्य लोग भी बीमार हो गए। वह किसी छिपकर कहीं इलाज करा रहा है। मृतक की पहचान लखीसराय शहर के वार्ड नंबर 11 पुरानी बाजार लोहरपट्टी मुहल्ला के नंदलाल चौधरी के पुत्र आकाश चौधरी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष देव कुमार पुलिस बल के साथ जोकमैला गांव पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गए। मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण के अनुसार आकाश चौधरी अपने दो अन्य साथियों के साथ शराब पीकर लड़खड़ाते हुए जा रहा था। जोकमैला गांव से लखीसराय आने के लिए जब तीनों गांव की सड़क पार कर रहा था तो कई बार लड़खड़ा कर गिर रहा था। गांव से बाहर होने पर सड़क किनारे आकाश चौधरी का शव पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभारी थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अधिक गर्मी और लू के कारण भी युवक की मौत हो सकती है। उधर एसपी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वैसे शराब पीने की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।