टोल टैक्स बढ़ाने से लोगों पर बढ़ेगा बोझ : पप्पू

जासं, सहरसा: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में गुंडा व पुलिस में कोई फर्क नहीं रह गया है। महानायक वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र कुंवर रोहित सिंह से लेकर कई ऐसी घटनाएं हाल के दिनों में हुई जिसमें पुलिस की गुंडई सामने आ चुकी है। शुक्रवार को न्यायालय में आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेशी के बाद पूर्व सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि बिहार में एक दिन में छह हत्या हुई। अपराध चरम पर है। सरकार अपराधियों के मोबाइल की जांच कर अपराधियों को संरक्षण देने वाले नेताओं पर भी कार्रवाई की मांग की। जबकि अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर तीन माह में सजा की बात कही। पूर्व सांसद ने माफिया, नेता व अपराधियों की संपत्ति की जांच कर जब्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष समाप्त हो गया है। किसी भी घटना पर विपक्ष कहीं नहीं दिखता है। स्थिति यह है कि जिस लालू प्रसाद यादव के नाम पर लोग राजनीति चमका रहे हैं जेल जाने के बाद परिवार के लोग भी उनसे मिलने तक नहीं जा रहे हैं। मंहगाई का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से स्कूल फीस, दवाई, टाल टैक्स, रसोई गैस की कीमत बढ़ गई है। टाल टैक्स बढ़ाने से सीधे असर मध्यम वर्ग व किसानों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि टाल टैक्स को वापस नहीं लिया गया तो जाप कार्यकर्ता टाल टैक्स पर धरना देंगे और विरोध जताएंगे।


पूर्व सांसद ने संदीप स्वर्णकार के असामयिक निधन एवं नप की पूर्व उपसभापति रंजना सिंह की सास व समाजसेवी संजय सिंह की मां के निधन पर उनके स्वजनों से मिलकर दुख जताया। मौके पर जाप जिलाध्यक्ष रंजन यादव, शशिभूषण यादव, महबूब आलम जीबू, इंदल यादव, जीतेंद्र भगत, समीर पाठक, अरविद यादव समेत अन्य मौजूद थे।

अन्य समाचार